मुजफ्फरनगर। जिले में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की ओर से प्रारंभिक अर्हता लिखित परीक्षा आज आरंभ होगी। जिले के 26 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 53,184 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और शौचालय समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं देखी गईं। नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कार्मिकों के पास पहचान पत्र अनिवार्य है। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। आयोग की जिला प्रबंधक चंचल सक्सेना को नामित किया गया है।

लिखित परीक्षा में प्रत्येक तीन परीक्षा केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। यानी जिले में नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। जबकि 35 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। पूरीक्षा की पूरी जिम्मेदारी केंद्र अधीक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं संबंधित एजेंसी की होगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहेंगे।

परिवहन निगम की ओर से अलग-अलग मार्गों पर 85 बसें लगाई हैं, जबकि 58 बसों के फेरे बढ़ाए हैं। सहायक स्टेशन प्रभारी राज कुमार तोमर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। परिवहन विभाग ने हेल्प लाइन नंबर 18001802877 और महिलाओं को असुविधा होने पर शिकायत के लिए दामिनी हेल्प लाइन नंबर 8114277777 जारी किया है।

शहर के भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज, डीएवी कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए, डीएस पब्लिक स्कूल, दीप चंद्र ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज, गांधी पॉलीटेक्निक, राजकीय इंटर कॉलेज, ग्रेन चेंबर पब्लिक स्कूल सीनियर विंग, होली एंजिल्स कॉन्वेंट स्कूल, इस्लामिया इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज, जैन कन्या इंटर कॉलेज, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए, नवाब अजमत अली खां गर्ल्स इंटर कॉलेज, न्यू होरिजन स्कूल, एसवीएम योग एंड हेल्थ साइंसेस कॉलेज, एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, एसडी इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए, एसडी पब्लिक स्कूल, एसडी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल, द एसडी पब्लिक स्कूल और वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।