मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के हादसों को रोकने के लिए चल रही नो हेलमेट नो फ्यूल रणनीति को लेकर मुजफ्फरनगर प्रशासन भी सख्त हो गया है। डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर एसपी यातायात ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को नो हेलमेट नो फ्यूल के बोर्ड लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही बिना हेलमेट आने वालों को पेट्रोल नहीं देने व हेलमेट लगाने की अपील करने के निर्देश दिए गए हैं।