
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय को ओएलएक्स वेबसाइट पर बेचने के लिए डालने के आरोप में आखिरकार चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पीएम मोदी से जुड़ा मामला होने की वजह से आनन फानन सक्रिय हुई पुलिस ने पहले ओएलएक्स से यह विज्ञापन हटा दिया और जांच शुरू कर दी।
इस प्रकरण में चार लोगोंं की संलिप्तता उजागर होने के बाद पुलिस ने उनको रात में ही हिरासत में ले लिया है। ओएलएक्स के ऑनलाइन पोर्टल पर साढ़े सात करोड़ में भेलूपुर के गुरुबाग स्थित जवाहर नगर कार्यालय की अलग अलग एंगल से चार तस्वीरें विक्रेता द्वारा अपलोड की गयी थी।
धमाकेदार ख़बरें
