
मुजफ्फरनगर। नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के कुछ घण्टे बाद ही गिरफ़्तार कर लिया।पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया।
सोमवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग पुत्री जंगल में लकड़ी लेने के लिए गई थी। गांव के ही दूसरे पक्ष के साजिद व जुनैद ने किशोरी को अकेली देखकर डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी थी।घटना के बाद हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैल गया था।जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को गांव चुड़ियाला के चन्द्रा फार्म हाउस के निकट से गिरफ़्तार कर गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जांच में वीडियो बनाए जाने के आरोप की पुष्टि नहीं हुई है। पकडे गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया। न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
धमाकेदार ख़बरें
