मुजफ्फरनगर। राजकीय संप्रेक्षण गृह किश्ांर से मंगलवार रात फरार हुए 3 में से 2 बाल अपचारी को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि फरार तीसरा बाल अपचारी की पुलिस तलाश में जुटी हुई है। दोनों बाल अपचारियों को मेडिकल परीक्षण कराकर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के आर्यपुरी स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह किशोर से मंगलवार को 3 बाल अपचारी फरार होने में सफल हो गए थे। तीनों बाल अपचारियों के फरार होने से संप्रेक्षण गृह में हड़कंप मच गया था। तुरंत ही संप्रेक्षण गृह के सहायक अधीक्षक को मामले की जानकारी दी गई। जिसके उपरांत शहर कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए अभिरक्षा से फरार होने के मामले में तीनों बाल अपचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।
रात में ही तीन टीमें बनाकर पुलिस को अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना किया गया। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि फरार हुए दो बाल अपचारियों को पुलिस ने रात में ही दबोच लिया। जबकि पुलिस को तीसरे की तलाश है। उन्होंने बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र के गांव मंगनपुर निवासी दो बाल अपचारी को उनके घर से ही दबोच लिया गया। जबकि तीसरा बाल अपचारी निवासी बहादुरपुर थाना सिखेड़ा अभी फरार है।