मुजफ्फरनगर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपने के लिए जा रहे भारतीय किसान संगठन एकता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नौशाद चौहान को देर रात सरूरपुर पुलिस थाने ले आई, जिसकी सूचना पर गुरुवार सुबह कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गए और हंगामा कर नौशाद चौहान को छोड़ने के लिए कहा। इसके कुछ देर बाद पुलिस ने नौशाद चौहान को छोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर में आ रहे हैं, जिसको लेकर किसान संगठन एकता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नौशाद चौहान कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे, जिसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने देर रात नौशाद चौहान को हिरासत में ले लिया। नौशाद चौहान ने बताया कि वह ज्ञापन में फसल का नुकसान कर रहे आवारा पशुओं, किसानों की कर्ज माफी व गाजियाबाद जिले के वेंसिटी पर 2 साल से चल रहे धरने के विषय में जापान देना चाहते थे।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में आवारा पशु किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं, जिससे किसान काफी परेशान हो चुका है, लेकिन शासन प्रशासन कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है। लेकिन पुलिस ने देर रात हुई नौशाद चौहान को नजरबंद कर थाने ले आई, इसकी सूचना सुबह जब कार्यकर्ताओं को पता चली तो कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और हंगामा किया। इसके कुछ देर बार नौशाद चौहान पुलिस ने छोड़ दिया।