शामली  : जनपद के कांधला में पुलिस ने गश्त के दौरान दो संदिग्ध कश्मीरी युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ के लिए दोनों को थाने ले आई है। जहां पर दोनों से पूछताछ कर रही है। बताया गया कि कस्बे में कश्मीरी युवक कई दिनों से रह रहे हैं।

एसपी शामली अभिषेक के निर्देश के चलते स्थानीय पुलिस मंगलवार को रेलवे मार्ग पर गाड़ी से गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को मार्ग पर दो युवक दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही दबोच लिया और पूछे गए सवाल का जवाब न देने पर पुलिस दोनों को थाने ले आई। पुलिस दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है।

संदिग्ध युवकों की पहचान कश्मीर पुंझ निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद अब्बास और (30) जावेद इकबाल रूप में हुई है। पुलिस उन्हें थाने ले गई और उनसे पूछताछ की। पुलिस दोनों संदिग्ध कश्मीरी से मिले आधार कार्ड की जांच-पड़ताल कर रही है।

इस संबंध में स्थानीय पुलिस कश्मीर पुलिस आधार कार्ड की वेरिफिकेशन के लिए संपर्क साध रही है। पुलिस के मुताबिक, दोनों कश्मीरी युवक अपने क्षेत्र में बर्फ पड़ने के चलते कस्बे में रहकर मजदूरी कर रहे थे। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच में जुटी है। जांच-पड़ताल होने तक दोनों कश्मीरी युवक पुलिस की हिरासत में है।

थाना प्रभारी परविंदर सिंह चौधरी का कहना है कि संदिग्ध होने पर दो कश्मीरी युवकों को हिरासत में लिया गया है। दोनों के आधार कार्ड की जांच की जा रही है। जांच-पड़ताल में सही पाए जाने पर ही दोनों को छोड़ा जाएगा।

वर्ष 1990 के आसपास तीन कश्मीरी छात्रों को शहर के एक कॉलेज से पकड़ा गया था, जिनके कब्जे से कुछ नक्शे आदि भी बरामद किए गए थे। तीनों की गतिविधियां संदिग्ध थीं, जिस पर पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया था। तीनें शामली में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।