शामली। हिंदू कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं के बीच पांच दिन पहले हुई मारपीट और बाहर के युवकों को बुलाने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस ने कॉलेज की प्रधानाचार्या के नाम पत्र जारी कर इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। प्रधानाचार्या ने कॉलेज की अनुशासन समिति को इस मामले की जांच सौंपी है।

शहर के मिल रोड स्थित हिंदू कन्या इंटर कॉलेज के सामने छुट्टी के बाद चार छात्राओं के बीच किसी बात को लेकर आपस में मारपीट हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और छात्राओं को कोतवाली ले गई थी। उस समय पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर छात्राओं को उनके साथ घर भेज दिया था। इस मामले में शहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक की तरफ से हिंदू कन्या इंटर कॉलेज शामली की प्रधानाचार्या को पत्र जारी कर अवगत कराया कि छात्राओं के बीच आपस में मारपीट हुई और इस दौरान दोनों पक्षों ने झगड़ा करने के उद्देश्य से बाहर के कुछ लड़कों को भी बुलाया था, लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। पुलिस के पहुंचने पर बाहर से बुलाए गए लड़के मौके से भाग गए, लेकिन इसके बाद भी छात्राएं आपस में झगड़ा करती रहीं। इसके बाद महिला पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया तब जाकर छात्राएं शांत हुईं। इस मामले को पुलिस ने शर्मनाक और अनुशासनहीनता मानते हुए कॉलेज की प्रधानाचार्य से कहा कि अनुशासन समिति से इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई करें। इस संबंध में प्रधानाचार्या दीपाली गर्ग का कहना है कि पुलिस की तरफ से भेजा गया पत्र मिला है। छात्राओं के बीच मारपीट का मामला कॉलेज के बाहर का है। कॉलेज की अनुशासन समिति को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।