मुजफ्फरनगर। पंचायत चुनावों की तैयारी के बीच पुलिस ने मन्सूरपुर और पुरकाजी इलाकों में मौत का सामान तैयार कर रही दो अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकडी हैं। मंसूरपुर में होटल मैकडी के पास खाली खण्डहर पडी श्रीराम वाटिका कालोनी से चार शातिर लुटेरे और अवैध शस्त्र तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त इरफान उर्फ राका पुत्र रियासत अली नि0 हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर. राहुल पुत्र राजेन्द्र निवासी हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर, शाहिल पुत्र शौकत निवासी हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर व मुस्तकीम पुत्र ईशाक उर्फ जगू निवासी हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर बताए गए हैं।
पुलिस ने मौके पर 01 मोटर साइकिल बजाज बिना नम्बर, एक मोबाईल फोन टच स्क्रीन , चार तमंचे 315 बोर, 06 जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर, दो तमंचे 12 बोर मय चार जिन्दा कारतूस, नौ अधबने तमंचे, बनाने के उपकरण के अलावा 5 बॉडी तमंचे की,10 नाल 12 बोर, 01 शिकंजा, 02 लोहे की आरी, 12 ब्लैड आरी के, 3 छेनी, 4 पेचकस, 4 हथौडी, 5 रेती, 10 स्प्रिंग, 2 प्लास, 2 ट्रैगर, 7 लकडी की चाप, 1 ग्लाईण्डर मशीन, 4 ग्लाईण्डर मशीन के ब्लैड, 10 फायरिंग पिन, 13 बिट छोटी-बडी आदि बरामद किए हैं।
दूसरी ओर थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए ग्राम चंदन फार्म के जंगल में टीला के बीच से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सतवीर उर्फ चंकी उर्फ शैंकी पुत्र मांगाराम उर्फ मांगा निवासी ग्राम केलन पुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर है।
उनके पास 03 तमंचा मय 04 जिंदा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मसकट 315 बोर, 01 देसी बंदूक 12 बोर, 02 अधबने तमंचा 315 बोर, 01 तमंचा मय 04 जिंदाध्03 खोखा कारतूस 12 बोर, 1 पोनिया 12 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 04 नाल, 29 स्प्रिंग छोटी-बड़ी, 09 फायरिंग पिन, 32 रिपीट, 6 लोहे की पत्ती, 10 लकड़ी की चाप, 01 शिकंजा, 01 आरी लोहा, 04 आरी ब्लेड, 03 छेनी छोटी-बड़ी, 02 पेचकस छोटे-बड़े, 1 पलास, 01 आरी लकड़ी काटने वाली, 02 हथौड़ी छोटी बड़ी, 04 रेगमाल के पत्ते, 01 रेत बढ़ा, एक रेती तिकोना, रेगमाल 5 इस्तेमाली आदि व अवैध शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए।