मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक की ब्रांच में हुई चोरी का बुढाना पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी किए गए सामान सहित 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों भसाना में मुजफ्फरनगर रोड स्थित एक्सिस बैंक की ब्रांच से नकाबपोश अज्ञात चोरों ने देर रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिस के संबंध में थाना बुढ़ाना में अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बुढाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी, जिसके चलते आज बुढ़ाना पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सभी तीनों शातिर अपराधियों को मदीन पुर से सुल्तानपुर जाने वाले रोड से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों की पहचान शिवा उर्फ काले पुत्र हरिदास निवासी गांव बिराल थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर, अजय पुत्र ओम सिंह निवासी गांव भैसाना थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर, सनी पुत्र रोहताश निवासी गांव गढ़ी बहादरपुर थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों से चोरी किए गए सामान दो कीबोर्ड आठ प्रिंटर कॉटेज सहित तीन तमंचे चार जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस 315 बोर एक लोहे का गेंदाला ( बेलचा ) आदि भारी मात्रा में अवैध असला भी बरामद किया। एसआई ब्रह्मजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के हैं जिनके अपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है।