मुजफ्फरनगर। हूटर बजाकर सत्ता का रौब गालिब करने वाले फर्जी नेता की कार पर कार्रवाई करने का मामला प्रकाश में आया है। भाजपा का झंडा व स्टीकर लगी सफारी गाडी में बैठे कथित नेता की कार को कागजात न होने पर पुलिस ने सीज करने की कार्रवाई की है।
ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खुजेडा में रविवार की शाम पुलिस चैकिंग अभियान चलाए हुई थी। अनावश्यक रूप से हूटर बजाने वाली कार को रूकने का इशारा पुलिस ने किया तो चालक मुजम्मिल निवासी टंढेडा ने रौब गालिब करने का प्रयास किया। सफारी कार पर भाजपा का झंडा व भाजपा युवा मोर्चा का स्टीकर लगा हुआ था। पुलिस ने रौब गालिब करने वाले नेता मुजम्मिल के बारे में जानकारी की गयी तो पार्टी से उसका कोई सम्बंध नहीं मिला। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कागजात न होने पर कार को सीज करने की कार्रवाई की गयी है। बेहडा सादात मण्डल अध्यक्ष दिनेश सैनी ने बताया कि मुजम्मिल नाम का कोई कार्यकर्ता पार्टी में नहीं है। कार व मुजम्मिल से पार्टी का कोई सम्बंध नहीं है।