मुजफ्फरनगर। विवाहिता के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो लोगों को जान से मारने की नियत से अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि महिला का 29 दिन बाद भी सुराग नही है। थाना क्षेत्र के नूरनगर गांव की विवाहिता रहस्यमय ढंग से विगत 25 फरवरी में लापता हो गई थी। उसके परिजन ने थाना पुरकाजी में अंकुर व मोहित निवासी कैल्लनपुर के खिलाफ धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेने के बावजूद विवाहिता का सुराग लगाने में विफल रही। पुलिस ने शुक्रवार में उक्त प्रकरण में धारा 364 के तहत दोनों नामजद आरोपियों को पकड़ जेल भेज दिया।