बिजनौर।  जिला संभल में प्राचीन हरिहर मंदिर के बंद कपाटों को खुलवाने और जलाभिषेक करने के लिए जा रहे शिव सैनिकों को पुलिस ने सोमवार को धामपुर में नगीना चौराहे पर रोक लिया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीओ नगीना को सौंपा। शिवसेना के प्रदेश महासचिव पंडित रविंद्र कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में कार्यकर्ता नहटौर मार्ग पर एकत्र हुए और जिला संभल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उन्हें ज्ञापन देने के लिए रवाना हुए। इसकी भनक लगने पर सीओ नगीना के निर्देशन में पुलिस ने बल ने उन्हें धामपुर में रोक लिया।

मंडल अध्यक्ष आरके आर्य ने बताया कि कई साल से श्रद्धालु प्राचीन हरिहर मंदिर स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक करने और मंदिर के कपाटों काे खुलवाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री से हिंदू जनमानस की आस्था का केंद्र हरिहर मंदिर के कपाट खुलवाकर की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अशोक शर्मा, रामपाल सिंह, संजीव कुमार, हरिओम विनोद चौहान, वीरेंद्र, क्षेत्रपाल, जसवंत सिंह, राम सिंह, सोनू, क्रांति, मनोज, विकास त्यागी, पंडित रविंद्र भारद्वाज, सोनम त्यागी, बबलू आदि शामिल है।