मुज़फ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत 33/11 केवी मंडी समिति बिजली घर की 11 केवी स्टेट बैंक कॉलोनी और नई मंडी लाइन का विभक्तिकरण कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते 11 केवी फीडर स्टेट बैंक कॉलोनी, भारतीय फीडर और नई मंडी फीडर बंद रहेंगे। इससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।

विद्युत विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 13 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान स्टेट बैंक कॉलोनी, भारतीय कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, जैन मिलन विहार और कंबल वाला बाग समेत आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को असुविधा हो सकती है।

विभक्तिकरण कार्य क्यों जरूरी

विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस विभक्तिकरण कार्य का उद्देश्य बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाना और फॉल्ट कम करना है। विभाग का मानना है कि इससे ट्रांसफार्मर और लाइनों पर लोड कम होगा, जिससे आगामी गर्मियों में बार-बार बिजली कटौती की समस्या से राहत मिलेगी।

क्या करें उपभोक्ता

बिजली बाधित रहने के कारण उपभोक्ताओं को पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्थाएं करने की सलाह दी गई है। विभाग ने कहा कि इस दौरान जरूरी कार्यों के लिए बैकअप पावर का इंतजाम कर लें और मोबाइल, लैपटॉप आदि को चार्ज रखें।

शिकायत के लिए हेल्पलाइन

अगर इस दौरान किसी उपभोक्ता को कोई अतिरिक्त समस्या होती है, तो वे बिजली विभाग की हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ताकि यह कार्य बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सके।