मुजफ्फरनगर। मणिपुर की घटना को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से मुलाकात कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। रालोद ने मणिपुर की सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किए जाने की मांग उठाई।
पुरकाजी के रालोद विधायक अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओं को नारा देती है, लेकिन उनकी सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। मणिपुर की घटना को दो महीने से अधिक हो चुके है, भाजपा के नेता चुप्पी साधे हुए है। संसद के दोनों सदनों में भी इस घटना को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है, यह दुर्भाग्य की बात है।
जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि मणिपुर की सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाए, जिससे मणिपुर नरसंहार की निष्पक्ष जांच हो सके। इस मौके पर पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, संगठन महासचिव अजीत राठी, विनोद मलिक, उदयवीर सिंह, संजीव लांबा मौजूद रहे।