नई दिल्ली। संस्कृति मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1200 से भी अधिक स्मृति चिन्हों की शनिवार से ई-नीलामी शुरू करेगा जो दो अक्तूबर तक चलेगी। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को यहां संस्कृति और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा संस्कृति एवं विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में कहा कि इससे पहले 2019 तथा 2021 में भी भी प्रधानमंत्री को मिले उपहारों तथा स्मृति चिन्हों की नीलामी की गई थी। उन्होंने कहा कि 2019 में भी खुली नीलामी के जरिए इन वस्तुओं को लोगों के लिए रखा गया था।
समूचे भारतवर्ष के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के दौरान अपने जन्मदिन के अवसर पर करीब 75 वर्ष बाद मध्यप्रदेश की धरती से भारत को एक बार फिर दुनिया के सबसे तेज दौडऩे वाले प्राणी चीतों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी शनिवार को इन चीतों को मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पुनस्र्थापित करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहली खेप में नामीबिया से आठ चीते लाए जा रहे हैं, जिसमें पांच नर और तीन मादा हैं।