मुजफ्फरनगर| उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सात जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरनगर जिले के आयुष्मान मित्र आफाक खान को भी सम्मानित करेंगे।
प्रदेश से चार आयुष्मान मित्रों का चयन हुआ है, इनमें आफाक खान भी शामिल है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पांच माह में रिकॉर्ड 4000 आयुष्मान कार्ड बनाए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने पुष्टि करते हुए बताया कि गांव तेवड़ा निवासी आयुष्मान मित्र आफाक खान को भी सम्मानित किया जाएगा। मुजफ्फरनगर से आफाक खान के अलाव शाहजहांपुर से सौरव कुमार अवस्थी और अंजना श्रीवास्तव व मुरादाबाद से धर्मेंद्र कुमार का चयन किया गया है।