मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में हत्या के आरोप में बंद एक कैदी की मौत से हडकंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला कारागार में हत्या के आरोप में बंद आरोपित की सोमवार को बीमारी से मौत हो गई। सोमवार को जानसठ निवासी बंदी विजय की जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद जेल प्रशासन बंदी को लेकर जिला चिकित्सालय इलाज के लिए पहुंचा। चिकित्सकों ने अस्पताल में बंदी को मृत घोषित कर दिया। बंदी 2015 से हत्या के आरोप में जेल में बंद था।