मुंबई. प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस का दिल धड़काती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की, जिसे देखकर उनके फैंस बेकाबू हो गए और अब फिर से प्रियंका ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी हैं कि इंटरनेट का पारा बढ़ गया है.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सफेद शर्ट पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने शर्ट के बटन खोल रखे हैं और उन्हें देखकर फैंस बेकाबू हो रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीरें उनकी फिल्म ‘सिटाडेल’ के सेट से है.

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपनी थ्रोबैक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की थी जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है. करीब 22 सालों पुरानी इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा बिकिनी पहने बेहद बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही हैं. जैसे ही देसी गर्ल ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो ये मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो गई और फैंस के साथ साथ तमाम सेलेब्स भी प्रियंका की इस पोस्ट पर कमेंट करने लगे.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए दोनों हाथों में काफी सारी काले रंग की चूड़ियां पहनी हुई हैं साथ ही माथे पर बिंदी भी लगाई हुई है. इसके साथ ही खुले बालों में प्रियंका बेहद सिजलिंग पोज देती दिखाई दे रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा सिरसा नवंबर 2000,पेश है मेरा 18 साल पुराना ‘स्मोल्डर’. प्रियंका की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही हॉलीवुड फिल्म ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ में नजर आने वाली हैं. वहीं बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो वह आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी. इस गर्ल्स ट्रिप फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.