मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित बिंदल पेपर मिल और जानसठ रोड स्थित गुलशन केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दमकल गाडिय़ों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बिंदल पेपर मिल के मशीनरी एरिया में बुधवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। भारी भरकम मशीन आग की चपेट में आ गई। कर्मचारियों ने पंप से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़कती चली गई। एफएसओ नरेश मलिक तीन गाडिय़ों के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने तीन घंटे से ज्यादा समय में आग पर काबू पाया।

उधर, जानसठ रोड स्थित गुलशन पालिओल्स केमिकल फैक्ट्री के एक हिस्से में पशुओं का दाना बनता है। गुरुवार को दोपहर बाद इसी हिस्से में आग लग गई और फैक्ट्री का एक हिस्सा चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। फैक्ट्री के जीएम मोहनलाल ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है।

सीएफओ रमाशंकर तिवारी ने बताया कि फैक्ट्री में आग बुझाने का यंत्र नहीं है और न ही पानी की उचित व्यवस्था है। फैक्ट्री को एक बार पहले भी इस विषय में नोटिस दिया जा चुका है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

शाहपुर क्षेत्र में लंबे समय से वांछित चल रहे आरोपित व हिस्ट्रीशीटर सहित पुलिस ने गोकशी के दो आरोपितों को जेल भेज दिया। शाहपुर थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने बताया कि गांव हजूर नगर में आसिक अली के मकान में गोकशी होने की सूचना पर छापेमारी करते हुए मौके से आशिक अली पुत्र अलीशेर व मुशाहिद पुत्र आशिक अली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने मौके से 73 किलो गोवंश का मांस, दो छुरी व गोकशी के उपकरण बरामद किए। वही दूसरी ओर गांव कसेरवा के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर एक मुकदमे में फरार चल रहे आरोपित को किनोनी गेट से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक ङ्क्षजदा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।