यूपी।  कोहरे के कारण पहले ही 30 ट्रेनें रद्द हैं। अब बालामऊ स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 26 और ट्रेनें रद्द की गई हैं। दिसंबर में एक दिन बारिश ने पिछले 33 साल का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है।

कंकरखेड़ा में मार्शल पिच स्थित टीकाराम कॉलोनी निवासी लोकेश ने बताया कि उसका 15 वर्षीय बेटा अभिनव पांच दिन पूर्व किसी काम से बाजार गया था। देर शाम तक किशोर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई थी। परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में किशोर की तलाश की। पीड़ित परिजनों ने शुक्रवार को थाने पर किशोर की गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी के आधार पर किशोर की तलाश में लग गई है। थाना प्रभारी का कहना है किशोर को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।

हिमालय क्षेत्र पर बने नए पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को पूरे दिन झमाझम बारिश हुई। दिसंबर में एक दिन बारिश ने पिछले 33 साल का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। बारिश 12 घंटे में करीब 30.4 मिमी दर्ज की गई है।

शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। फाल्ट के कारण आधे शहर को 11 घंटे तक बिजली नहीं मिली। लोग पीने के पानी को भी तरस गए। अगले 24 घंटे तक बारिश के आसार हैं। शनिवार को नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

कोहरे के कारण पहले ही 30 ट्रेनें रद्द हैं। अब बालामऊ स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 26 और ट्रेनें रद्द की गई हैं। इनमें राज्यरानी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। ये ट्रेंने एक जनवरी से 19 फरवरी तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। इनके अलावा नौचंदी एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों का रूट बदला गया है। हावड़ा तक जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस 15 से 18 फरवरी तक लखनऊ तक ही चलेगी।

इन ट्रेनों के निरस्त, रूट डायवर्जन व अल्प दूरी के लिए चलने से करीब 35 हजार यात्रियों का सफर प्रभावित होगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि (12203-04) सहरसा-अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस नौ से 17 फरवरी तक गोरकफुर, सीतापुर, शाहजहांपुर होते हुए चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ व हरदोई स्टेशन पर नहीं रुकेगी। (12557-58) मुजफ्फरपुर-आनंदविहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस 15 से 18 फरवरी तक गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर होकर चलेगी। नौचंदी एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी तक लखनऊ-कानपुर-खुर्जा-हापुड़ होकर चलेगी। इसी तरह (22446) अमृतसर-कानपुर एक्सप्रेस 1- फरवरी को बालामऊ-लखनऊ होकर चलेगी।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस 14 से 19 फरवरी

14235-36 बनारस-बरेली-बनारस 14 से 19 फरवरी
15119-20 जनता एक्सप्रेस 14 से 17 फरवरी

13257-58 जनसाधारण एक्सप्रेस 14 से 19 फरवरी
15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 15 से 18 फरवरी

15623-24 भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस 14 व 18 फरवरी
13005-06 पंजाब मेल एक्सप्रेस 12 से 18 फरवरी

12355-56 अर्चना एक्सप्रेस 15 व 16 फरवरी
22355-56 पटना-चंडीगढ़-पटना एक्सप्रेस 16 व 17 फरवरी

20939-40 साबरमती-सुल्तानपुर एक्सप्रेस 18 व 19 फरवरी
22489-90 मेरठ-लखनऊ वंदेभारत 7 से 19 फरवरी

13307-08 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 12 से 18 फरवरी
12469-70 कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 1 जनवरी से 19 फरवरी