कोतवाली पुलिस ने जंगल में छापेमारी कर अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से भारी मात्रा में बने एवं अधबने तमंचे तथा उपकरण सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

रविवार को एएसपी ओपी सिंह ने कोतवाली कैराना में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शनिवार देर रात पुलिस टीम को क्षेत्र के गांव पावटीकलां के जंगल में ट्यूबेल पर अवैध तमंचा फैक्ट्री के संचालन की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से 12 पूर्ण निर्मित तमंचे सहित भारी मात्रा में अधबने तमंचे, कारतूस व उपकरण बरामद किए। इसके साथ ही, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपने नाम शौकीन व फुरकान निवासीगण गांव पावटीकलां, आरिफ निवासी शौदत थाना किला परीक्षितगढ़ मेरठ बताए। फरार आरोपी जसवीर उर्फ लब्बू उर्फ लब्बो निवासी गांव मिर्जापुर थाना किला परीक्षितगढ़ मेरठ बताया गया। एएसपी ने बताया कि आरोपी मेरठ से तमंचों के पार्ट्स लाकर तैयार करते थे, जिसके बाद उन्हें आसपास इलाके और दूसरे राज्यों में सप्लाई किया जाता था। एएसपी ने बताया कि आरोपी करीब दो वर्षों से इस कार्य को अंजाम दे रहे थे। वह कितने रुपए में एक तमंचा बेचते थे और किन लोगों को सप्लाई किया जाता था, इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।