नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध के चलते किसान आंदोलन और राष्ट्रव्यापी भारत बंद को लेकर आगे के हालातों को लेकर हर कोई असमंजस में है. किसानों और सरकार के बीच पांच दौर की लंबी वार्ता चली लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला. किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं तो सरकार किसानों के हित में हर कदम उठाने का दावा कर रही है. इस बीच आज गृह मंत्री अमित शाह किसानों से बातचीत के जरिए मुद्दा सुलझाने की कोशिश करेंगे.
एक तरफ देश भर में किसानों ने भारत बंद किया तो दिल्ली में सरकार और किसानों के बीच चला आ रहा गतिरोध समाप्त करने की कोशिशें फिर से तेज हो गई हैं. देश के गृह मंत्री अमित शाह अब मोर्चा संभालते दिख रहे हैं. आज किसान नेताओं की गृह मंत्री की मुलाकात होगी. बैठक का समय शाम 7 बजे तय किया गया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने प्रस्तावित बैठक के बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि आज शाम 7 बजे गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक है. उन्होंने कहा कि तमाम किसानों के साथ हम अमित शाह से मुलारात करेंगे. साथ ही उन्होंने गृह मंत्री के साथ बातचीत को ‘शुभ संकेत’ माना है. बातचीत से मामला सुलझने की उम्मीद जताई है. यह बैठक तय होने के बाद राकेश टिकैत ने कहा, हम सिंघु बॉर्डर जा रहे हैं और फिर वहां से गृह मंत्री की बैठक में जाएंगे. साथ ही उन्होंने किसानों से हाईवे खोलने की अपील की है. किसानों का भारत बंद 3 बजे खत्म हो चुका है. बता दें, किसान आंदोलन के बीच सुबह से ही अलग-अलग राज्यों में भारत बंद का मिला जुला असर दिखा. किसानों के समर्थन में 20 से ज्यादा राजनीतिक दल भी सड़कों पर उतरे. दिल्ली से लेकर राजस्थान, यूपी से लेकर ओडिशा तक में किसानों का भारत बंद शांतिपूर्ण रहा. किसानों का भारत बंद सुबह 11 बजे से 3 बजे तक था.
अभी-अभीः मुजफ्फरनगर की बडी हस्ती के निधन से शोक में डूबे लोग https://t.co/C4sbqVBooM #muzaffarnagar
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) December 8, 2020