मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में खादर के शेरपुर गांव में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे। सरकार गलत नीतियों से किसानों की जमीनों को कब्जाना चाहती है। सिख समाज ने टिकैत को तलवार और स्वर्ण मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गांव में शनिवार दोपहर सरदार बूटा सिंह के आवासीय परिसर के पास भाकियू ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देश बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे। किसानों की जमीनों को हड़पने के लिए सरकार नए हथकंडे अपना रही है। पट्टे निरस्त किए जा रहे है। स्कूलों व संस्थाओं की जमीनों पर सरकार की तिरछी नज़र है। बीज को लेकर देश में नया कानून लाया जा रहा है। इससे किसानों को बहुत दिक़्क़तों का सामना करना पड़ेगा।
कहा कि किसी भी तरीके से ट्रैक्टर पर प्रतिबंध नहीं लगने दिया जाएगा। सरकार के खिलाफ बोलने पर बगावत का आरोप लगाया जाता है। 26 नवंबर को लखनऊ में होने वाली पंचायत के लिए तैयार रहने को कहा। सिख समाज की ओर से देवेंद्र सिंह खालसा के आवास पर राकेश टिकैत को पगड़ी पहनाई गई। मंच पर कुलवंत सिंह, गुरूमेल सिंह बाजवा, ज्ञानी जसविंद्र सिंह आदि ने टिकैत को तलवार भेंट की तथा स्वर्ण मंदिर का प्रतीक चिन्ह देने के अलावा पटके पहनाए। मंडल अध्यक्ष नवीन राठी, ज़िलाध्यक्ष योगेश शर्मा, सोनिया सैनी, प्रताप सिंह, हरिओम त्यागी, संजय त्यागी, मोनू पंवार, राजा गुर्जर, शशि गुर्जर, गुरूमीत खालसा, हरजिंद्र सिंह, बलकार सिंह आदि मौजूद रहे।