
मुजफ्फरनगर। मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2023 के लिए पेश किए गए बजट पर राकेश टिकैत ने बडा हमला बोला है। उन्होने कहा कि किसानों के लिए आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होने पहले ही आशंका जताई थी कि सरकार बजट में किसानों पर कर्ज बढाने की बात करेगी। कर्ज बढने के चलते अब किसान अपने खर्च कर्ज लेकर चलाएगा। सरकार किसानों पर कर्ज बढाने के बजाय एमएसपी पर ध्यान दे। किसानों को फसलों की कीमत की गारंटी दे।
उन्होने डिजिटल इंडिया अभियान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की फसलों का भुगतान भी डिजिटल होना चाहिए। उन्होने कहा कि आज के हालात में किसानों के लिए आंदोलन ही रास्ता बचा है। नीचे क्लिक कर देखें राकेश टिकैत का पूरा वीडियो
धमाकेदार ख़बरें
