
रिएलिटी टीवी स्टार राखी सावंत की जिंदगी में पिछले कुछ दिनों से लगातार हाई-वॉल्टेज ड्रामा चल रहा है. एक महीने पहले ही राखी सावंत ने दुनिया के सामने खुशी-खुशी अपने निकाह का ऐलान किया था. 21 दिन पहले खुद आदिल दुर्रानी ने अपने और राखी के निकाह की बात मानी थी, लेकिन अब राखी ने ऐलान कर दिया है कि आदिल उनका साथ छोड़ अब दूसरी लड़की के पास चला गया है. राखी सावंत ने सोमवार को एक बार फिर मीडिया के सामने आकर कहा, ‘फाइनली आदिल मुझे छोड़कर उस दूसरी लड़की तनु के पास हमेशा के लिए चला गया है.’ राखी ने आरोप भी लगाए हैं कि शादी के बाद उन्हें पता चला कि आदिल पर हैदराबाद में कई क्रिमिनल केस हैं.
राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से लगातर मीडिया के सामने आकर अपने रिश्ते के टूटने और शादीशुदा जिंदगी में दरार आने की बात कह रही थीं. हालांकि एक दिन आदिल के जाने और दूसरे ही दिन आदिल से पैचअप होने की बातें राखी खुद ही मीडिया के सामने रख रही थीं. पर सोमवार को राखी ने मीडिया के सामने आकर अपने और आदिल के बीच की दूसरी को स्वीकार कर लिया है.
राखी ने खुद एक रील अपलोड की है, जिसमें वह मीडिया से बात करती दिख रही हैं. राखी ने कहा, ‘मैंने बहुत मौके दिए लेकिन फाइनली आदिल मुझे छोड़कर जा चुके हैं, उस लड़की के पास. मैं ये देखना चाहती हूं कि बीवी का जो नहीं हुआ वो तेरा भी नहीं हुआ. चैलेंज. एक साल से वो मेरे साथ है, मेरे पास उसके ऑडियो वीडियो हैं, जो तुमने मुझे गाली दी है, क्योंकि तुम्हें आदिल का सपोर्ट था. लेकिन अब मैं मीडिया के सामने आ चुकी हूं.’
एक दूसरे वीडियो में राखी बताते हुए नजर आ रही हैं, ‘मेरा इस्तेमाल किया बॉलीवुड में आने के लिए, मुझे सीढ़ी बनाया. मेरे सारे पैसे ले लिए हैं. मेरे पास सारी बातों के सबूत हैं. मेरा इमोशनली, फिजीकली, मेंटली इस्तेमाल किया है. शादी के बाद मुझे पता चला कि उनपर कितने क्रिमिनल केस हैं मैसूर में…’
बता दें कि राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी के बीच एक साल पहले रिश्ते की बात सामने आईं. राखी और आदिल इस बार ‘बिग बॉस’ मराठी में भी नजर आए. आदिल से पहले राखी सावंत ने रितेश के साथ शादी का दावा किया था. राखी ने रितेश का चेहरा सालों तक किसी के सामने नहीं आने दिया और रितेश भी पहली बार बिग बॉस में ही नजर आया था. बाद में रितेश की पहले से शादी होने की बात सामने आई. अब रितेश के बाद एक बार फिर आदिल ने भी राखी को बीच मझधार में छोड़ दिया है.
धमाकेदार ख़बरें
