पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में दर्दनाक हादसा हुआ है। अमरिया थाना क्षेत्र के गांव कैंचू में मंगलवार को एक ही परिवार के तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई।

मृतक बच्चों के नाम मुस्तकीम, अयान और रानू हैं। तीनों एक ही परिवार से थे। तीनों बच्चे गांव के बाहर गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए थे। इसी दौरान डूब गए। ग्रामीणों ने तीनों के शव निकाले। घटना से मृतक बच्चों के परिवार में चीख-पुकार मची हुई है।