उत्तर प्रदेश| उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर पीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही शुल्क जमा करने की भी आखिरी तारीख 30 अगस्त ही है। इसके अलावा शुल्क समायोजन और आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि 06 सितंबर 2023 तक है

2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से की जाएगी।

बता दें कि पीएटी 2022 का रिजल्ट 25 जनवरी 2023 को जारी किया गया था, जो एक वर्ष के लिए यानी की 24 जनवरी 2024 तक मान्य रहेगा। इस अवधि के दौरान आयोग द्वारा सभी भर्ती परीक्षाओं में उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पीएटी 2022 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी।