मुजफ्फरनगर जनपद में आरएसएस के जिला संघ चालक ने एडवरटाइजिंग कंपनी संचालक के खिलाफ बिना अनुमति के सर्वोच्च सर संघ चालक मोहन भागवत का चित्र राजनीतिक प्रयोजन के लिए इस्तेमाल करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर से सटे गांव कछौली निवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक सुरेंद्र सिंह ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर बताया कि शहर के सरकुलर रोड निवासी एडवरटाइजिंग कंपनी के संचालक सत्यप्रकाश रेशू ने आरएसएस के सर्वोच्च सर संघ चालक मोहन भागवत का चित्र राजनीतिक प्रयोजन के लिए करते हुए होर्डिंग्स तैयार करा लिए।
आरोप है कि बिना अनुमति के चित्र का इस्तेमाल कर तैयार कराए गए इन होर्डिंग्स को पूरे प्रदेश में लगा दिया गया, जिससे आरएसएस की छवि धूमिल हुई है और समाज में भी संगठन के प्रति गलत संदेश जा रहा है।
सुरेंद्र सिंह का कहना है कि संगठन के सर्वोच्च सर संघ चालक का चित्र का सार्वजनिक प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित होने की जानकारी देते हुए जब उनसे होर्डिंग्स हटाने के लिए कहा गया, लेकिन कंपनी संचालक द्वारा टालमटोल करते हुए होर्डिंग्स नहीं हटाए गए हैं। थाना पुलिस ने आरोपी सत्यप्रकाश रेशू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।