
बागपत। बागपत जनपद में बड़ौत क्षेत्र के जौनमाना गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में सेवानिवृत भूतपूर्व सैनिक ने अपने छोटे भाई की फावड़े से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को बाथरूम में छिपाकर फरार हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जौनमाना गांव का रहने वाले 48 वर्षीय अशोक अविवाहित था और वह अपने बड़े भाई रिटायर्ड फौजी रविंद्र के पास रहता था। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर अक्सर उनके बीच कहासुनी होती रहती थी। इसी को लेकर मंगलवार को रविंद्र ने फावड़े से हमला कर अशोक की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को बाथरूम में छिपाकर फरार हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार, रविंद्र ने अशोक पर फावड़े से कई वार किए। उसके शरीर पर फावड़े से हमले के गहरे-गहरे घाव थे। रविंद्र उसके शव को ठिकाने लगाना चाहता था, लेकिन उसके ही बेटे अक्षय ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने अशोक का शव घर के बाथरूम से बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। गांव में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। हत्या को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। मृतक के चाचा नरेंद्र ने रविंद्र को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर, अशोक की हत्या से परिवार गममीन है।
धमाकेदार ख़बरें
