भारतीय टीम 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने टी20 वर्ल्ड कप आभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया की नजर 15 साल बाद खिताब जीतने पर है। उसने 2007 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण को अपने नाम किया था। भारतीय टीम अगर इस बार चैंपियन बनती है तो रोहित शर्मा टी20 में देश के नंबर-1 कप्तान बन जाएंगे। वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

दरअसल, रोहित ने अपनी कप्तानी में 35 मैच जीते हैं। वह इस टूर्नामेंट के दौरान धोनी के सर्वाधिक 41 जीत के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं। धोनी ने 72 टी20 मैचों में देश की कप्तानी की थी। इस दौरान 41 जीते थे और 28 हारे थे। एक मैच टाई रहा था और दो में नतीजा नहीं आया था। रोहित की बात करें तो वह धोनी की बराबरी करने से छह और उनसे आगे निकलने के लिए सात जीत पीछे हैं। रोहित ने 45 मैचों में कप्तानी की है और 35 जीते हैं। 10 में उन्हें हार मिली है।

सबसे सफल कप्तान के मामले में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं। उन्होंने 50 टी20 मैचों में टीम की कप्तानी की थी। इस दौरान भारत ने 30 मैच जीते और 16 मैच हारे। दो मैचों में नतीजा नहीं निकला था। वहीं, दो मैच टाई रहे थे। कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। भारत सुपर-12 में ही बाहर हो गया था। यहां तक कि उसे पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार किसी वर्ल्ड कप में हार भी मिली थी।

भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान
खिलाड़ी मैच जीत हार जीत प्रतिशत
महेंद्र सिंह धोनी 72 41 28 59.28
रोहित शर्मा 45 35 10 77.77
विराट कोहली 50 30 16 64.58

रोहित को अगर धोनी का रिकॉर्ड इसी वर्ल्ड कप में तोड़ना है तो उन्हें अपनी कप्तानी में ग्रुप के पांचों मैच के साथ-साथ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले को भी जीतना होगा। ऐसे में रोहित सात जीत हासिल करेंगे। फिर वह धोनी से आगे निकल जाएंगे।

भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्तूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। 27 अक्तूबर को टीम नीदरलैंड से सिडनी में भिड़ेगी। 30 अक्तूबर को पर्थ में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा। दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में मैच खेला जाएगा। वहीं, छह नवंबर को मेलबर्न में टीम इंडिया खेलेगी। अभी विपक्षी टीम का नाम घोषित नहीं है। टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल मैच नौ नवंबर को सिडनी और 10 नवंबर को एडिलेड में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में होगा।

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

SCO vs ZIM: जिम्बाब्वे टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में पहुंचा, स्कॉटलैंड को हराया, भारत के ग्रुप में मिली जगह
T20 WC VIDEO: नेट्स के दौरान विराट कोहली ने फैन्स की बोलती बंद की, कहा- यार प्रैक्टिस के समय बोला मत करो…
T20 WC 2022: टी-20 वर्ल्ड कप में दो ‘टीम इंडिया’, अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे ये भारतीय खिलाड़ी
T20 WC: सहवाग ने बताया कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन, विराट या सूर्यकुमार नहीं इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम लिया