नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को टी 20 वर्ल्डकप के सुपर-8 मैच में 92 रनों की तूफानी पारी खेलकर जहां भारतीय टीम की जीत की आधारशिला रखी, वहीं कईं बडे क्रिकेटरों के रिकार्ड भी ध्वस्त कर डाले। हिटमैन करार दिए जा रहे रोहित शर्मा की तूफानी पारी ने ऐसे-ऐसे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए, जिन्हें तोडना बेहद मुश्किल माना जा रहा था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की बैटिंग की. भले ही वह शतक से 8 रन पहले आउट हो गए, लेकिन इस पारी के दौरान उन्होंने क्रिस गेल और युवराज सिंह जैस दिग्गजों के कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. रोहित ने सिर्फ 41 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन की तूफानी पारी खेलकर भारत को 205 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने बड़े हिट्स लगाते हुए 8 छक्के और 7 चौके भी ठोके. आइए जानते हैं रोहित शर्मा के इस मैच में बनाए कीर्तिमानों के बारे में…

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके नाम 132 छक्के दर्ज हैं. क्रिस गेल के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 130 छक्के जड़े थे.

रोहित शर्मा ने इस मैच में 8 छक्के लगाए, जिसमें मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 4 छक्के भी शामिल हैं. इन 8 छक्कों के साथ ही रोहित शर्मा ने युवराज सिंह का 2007 में बनाया रिकॉर्ड तोड़ दिया. वह भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. युवराज सिंह ने 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 7 छक्के लगाए थे.

रोहित शर्मा ने विराट कोहली को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया. रोहित शर्मा ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली. सुरेश रैना (101 रन) इस मामले में टॉप पर हैं. विराट कोहली 89 रन के साथ अब तीसरे नंबर पर आ गए गए हैं.

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. क्रिस गेल (88 रन) को इस मामले में पीछे छोड़ा. हालांकि, टॉप पर भी गेल ही हैं, जिन्होंने 2010 में भारत के खिलाफ ही 98 रन की पारी खेली थी.

रोहित शर्मा के पास इस मैच में टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक बनाने का शानदार मौका था. वह 41 गेंदों में 92 रन बनाकर आउट हुए. सबसे तेज शतक क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 47 गेंदों में यह शतक पूरा किया था. अगर रोहित 1-2 गेंद और खेल लेते तो सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते थे.

रोहित शर्मा का इस मैच में खूंखार रूप देखने को मिला, उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे तेज अर्धशतक भी रहा. इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले रोहित शर्मा 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए. युवराज सिंह (12 गेंद) टॉप पर हैं. केएल राहुल (18 गेंद) और सूर्यकुमार यादव (18 गेंद) क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, गौतम गंभीर (19 गेंद) 5वें नंबर पर हैं.