बिजनौर। पंजाब नेशनल बैंक शिवाला कलां के अधिकारियों और कर्मचारियों पर धोखाधड़ी से किसानों के खातों से 15 करोड़ रुपये निकालने का आरोप लगा है। भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में बैंक गेट पर हंगामा कर धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम ने मामले में जांच कमेटी गठित की है। भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा पर धरना प्रदर्शन किया। नूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि दो माह पूर्व बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने धोखाधड़ी से किसानों के खातों में से 15 करोड़ से अधिक रुपये निकाल लिए। शिकायतों के बावजूद अब तक रुपये नहीं मिले हैं।
बैंक के उच्च अधिकारी आकर आश्वासन देकर कर चले जाते हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सूचना पर उप जिला अधिकारी चांदपुर विजय शंकर सिंह और नायब तहसीलदार सार्थक चावला मौके पर पहुंचे। उप जिलाधिकारी ने 10 जून तक गठित कमेटी द्वारा जांच कर रुपये दिलाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। इस दौरान जयपाल सिंह, सत्येंद्र कुमार, विक्रम सिंह ,सुरेश कुमार, ललित कुमार ,अनिल कुमार ,राकेश कुमार प्रधान ,देव ऋषि उर्फ बिट्टू , ब्लॉक अध्यक्ष जलीलपुर सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से थाना अध्यक्ष तेजपाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।