
मेरठ। मेरठ के सरधना में शनिवार रात युवा व्यापारी दीपक की हत्या के बाद जमकर बखेड़ा हुआ। गुस्साई भीड़ ने करीब दो घंटे तक सरधना थाने में बखेड़ा किया। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों की कार्यवाहक एसओ और सीओ सरधना से तीखी नोकझोंक हो गई। वहीं, एसपी देहात के सामने ही भीड़ ने पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई। भाजपा विधायक संगीत सोम के पहुंचने के बाद भी भीड़ नारेबाजी करती रही। विधायक ने एसपी देहात और सीओ के सामने ही कहा कि जब तक हत्यारे पकडे़ नहीं जाएंगे, तब तक दीपक के शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा।
सरधना पुलिस चौकी बस स्टेंड चैराहे पर रविवार को सुबह के समय मृतक दीपक के शव को रखकर गुस्साई भीड़ के द्वारा जाम लगा दिया गया। शनिवार की रात्रि में पुलिस चौकी के निकट बाइक सवार दो हमलावरों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली पर हंगामा किया गया। मौके पर रात्रि में एसपी देहात कैशव कुमार मौर्य पहुंचे ओर भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन संगीत सोम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सचिन खटीक के द्वारा साफ किया गयाएजब तक हत्यारे नहीं पकडे जाते तब तक वह धरने से नहीं हटेंगे। जिसके बाद विधायक संगीत सोम भी मौके पर पहुंचे ओर उन्होने पुलिस से सख्त लहजे में कहा कि जल्द से जल्द हत्यारोपी गिरफ्तार हों, वहीं शव का अंतिम संस्कार जब होगा जब हत्यारोपी सलाखों के पीछे होंगे। रात्रि में शव का पोस्टमार्टम कराया गया ओर रविवार को सुबह के समय शव सरधना पहुंचा तो परिजनों ने शव को पुलिस चौकी बस स्टैंड पर रख दिया ओर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर सीओ आरपी शाही व एसपी देहात कैशव कुमार मौर्य मौके पर पहुंचे ओर जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया, लेकिन भीड अभी जाम खोलने को तैयार नहीं है। इस मौके पर मलखान सिंह सैनी, विरेंद्र चौधरी, सचिन खटीक, विनोद जैन, समेत काफी संख्या में व्यापारी व नगर के गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
खेवान मोहल्ला निवासी दीपक के परिजनों को जब पता चला कि दीपक की पुलिस चौकी के सामने हत्या कर दी गई है तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। संगीत सिंह सोम सेना के प्रदेश सचिव सचिन खटीक भी समर्थकों के साथ पहुंचे और थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए। सरधना थाने के कार्यवाहक एसओ विनय कुमार और सीओ सरधना आरपी शाही ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया तो भीड़ ने सीओ के खिलाफ नारेबाजी कर दी। भीड़ का आक्रोश बढ़ा तो सीओ घटना के खुलासे का आश्वासन देने लगे। एसपी देहात केशव कुमार भी थाने पहुंच गए। रात करीब 10 बजे भाजपा विधायक संगीत सोम पहुंचे। विधायक ने कहा कि यह दुखद घटना है। एक परिवार का इकलौता बेटा चला गया। पुलिस को भनक तक नहीं लगी। अब क्या चौकी के सामने भी हत्या होंगी। इस पर पुलिस अफसर चुप्पी साध गए। गुस्साए लोगों ने विधायक के सामने कहा कि जबरन हमें धमकाकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। इस पर विधायक ने एसपी देहात और सीओ से नाराजगी जतायी। दीपक परिवार का इकलौता था। उसकी मौत के बाद पिता ओमपाल विधायक के सामने ही बिलख पड़े। बोले कि मेरे परिवार का सब कुछ चला गया। दीपक की बड़ी बहन ममता और छोटी बहन रमा है। बहन और मां का भी रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस के अनुसार हमलावरों ने दीपक की कनपटी से सटाकर गोली मारी थी। जिस जिम में दीपक जाता था, उसके संचालक से भी पुलिस ने जानकारी ली। पुलिस मानकर चल रही है कि दीपक का कहीं जिम या दुकान पर तो विवाद नहीं हुआ था। पुलिस के अनुसार घटना से पहले दीपक साथी के साथ होटल से खाना खाकर लौट रहा था। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं होटल पर तो कोई झगड़ा नहीं हुआ। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं, दीपक के परिजनों ने किसी भी रंजिश की घटना से इनकार किया है।
विधायक ने कहा कि 24 घंटे नहीं बल्कि रविवार शाम तक ही हत्यारे सलाखों के पीछे चाहिए। एसपी देहात ने कहा कि क्राइम ब्रांच और सरधना पुलिस घटना के खुलासे के लिए लगाई हैं। वे खुद मामले को देख रहे हैं, इस पर विधायक ने कहा कि पुलिस कुछ भी करे, जो कह दिया कि शव का अंतिम संस्कार तब होगा जब हत्यारे पकड़े जाएंगे। थाने के सामने धरना दे रही भीड़ ने एसपी देहात से कहा कि सरधना में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। थाने में जाते हैं तो सुनवाई नहीं होती। सीओ का सरकारी नंबर ही नहीं उठता। कभी महिलाओं से छेड़छाड़ हो रही है तो पुलिस चौकी के सामने लूट और हत्या की घटना हो रही हैं। यह पुलिस की लापरवाही के कारण हत्या हुई है। परिजनों ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए।
धमाकेदार ख़बरें
