तितावी। गांव नसीरपुर में गांव का गंदा पानी किसान प्रियम केे खेत में भर रहा था। किसान को खेत में फसल बोनी थी इसी के चलते किसान ने सुबह के समय जेसीबी बुलाकर अपने खेत के बराबर से नाला खुदवा डाला। यह पता चलने पर पुलिस खेत पर पहुंची और जेसीबी को कब्जे में ले लिया। चालक फरार हो गया। पुलिस जेसीबी को थाने ले गई। उधर, किसान ने यह जानकारी भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष जागाहेड़ी प्रधान मानसिंह, धीरज लाटियान आदि को दी तो दर्जनों कार्यकर्ता थाने पर जा पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी से बातचीत की उन्हें एसडीएम या बड़े अधिकारी से बात करने के लिए गया। बताया गया कि जेसीबी सीज कर दी है।
नायाब तहसीलदार ने भी एसडीएम सदर से बात करने को कहा जबकि एसडीएम ने काल रिसीव नही की। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने थाने में तंबू लगाकर धरना दे दिया। मौके पर पहुंचे सीओ ने आचार संहिता का हवाला दिया तो कार्यकर्ता थाने के बाहर तंबू लगा कर धरना देकर बैठ गए और थाने में खड़ी सीज जेसीबी को भी थाने के बाहर खड़ा कर लिया। इसके बाद भी बात नहीं बनी तो साढ़े तीन बजे थाने के बाहर जाम लगा दिया, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। चार घंटे तक जाम लगा रहा और राहगीर परेशान रहे। लगभग साढ़े सात बजे एसडीएम सदर परमानंद झा ने पहुंच कर आधे घंटे में सरकारी कार्रवाई पूरी कराकर जेसीबी छुडवाने का आश्वासन दिया तो जाम खोल दिया गया। धरने व जाम के दौरान अमरजीत तोमर, नवीन राठी, विकास शर्मा, सतेंद्र पुंडीर, हरीओम त्यागी, गुलशन आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। संचालन यशपाल सिंह व अध्यक्षता सरदार जसवेंद्र सिंह ने की।
एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि भाकियू कार्यकर्ताओं से बात हो गई है। जेसीबी को नियमानुसार जुर्माना की राशि जमा कराने के बाद छोड़ दिया जाएगा।