मुंबई. एक्ट्रेस सामांथा रूथ को कौन नहीं जानता है. हर एक फिल्म में उन्होंने खुद को एक उमदा कलाकार साबित किया है. एक्ट्रेस Myositis से पीड़ित हैं. ये एक autoimmune disease है. ऐसी कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें बताया गया है कि उनकी हेल्थ खराब हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनके स्पोक्सपर्सन ने इस बात पर पूरी जानकारी दी है. क्या सच में एक्ट्रेस सामांथा रूथ भर्ती हुई है या नहीं, आइए जानते हैं.

एक्ट्रेस सामांथा रूथ की स्पोक्सपर्सन ने इस बात को गलत थहराया है. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती नहीं हुई थी और वो घर पर ही आराम कर रही हैं. उनकी रिसेंट फिल्म यशोदा को फैंस ने खूब प्यार दिया है. जिसके बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके अपने फैंस को धन्यवाद भी दिया है.

एक्ट्रेस सामांथा रूथ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शयेर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि आप लोगों ने यशोदा के ट्रेलर को खूब सार प्यार दिया है. आप लोगों से जो प्यार मुझे मिला है वो मुझे मुश्किलों का सामना करने की ताकत देता है. पोस्ट में एक्ट्रेस ने आगे कहा कि कुछ महीने पहले से Myositis से जुझ रही हैं. उनके डॉक्टर्स का कहना है कि वो जल्द ही इस बीमारी से रिकवर हो जाएंगी.

आगे वो ‘कुशी’ मूवी में काम करने वाली हैं. इसमें उनके साथ विजय देवरकोंडा नजर आएंगे. फैंस इनका बड़े पर्दे पर बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद एक्ट्रेस Shaakuntalam and Citadel जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी.