मुजफ्फरनगर। हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़िए शिव के जयघोष के साथ शिवालयों की ओर बढ़ रहे हैं। यात्रा में इस बार देश के सबसे बड़े मुद्दे समान नागरिक संहिता की गूंज भी सुनाई देगी। कानून को आमजन के बीच ले जाने और लागू होने की कामना के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान कांवड़ उठाएंगे। हरिद्वार से उनकी पैदल यात्रा 11 जुलाई को शुरू होगी और वह शिव चौक पर जलाभिषेक करेंगे।
केंद्रीय राज्यमंत्री पहली बार कांवड़ ला रहे हैं। समर्थक श्रद्धालुओं के साथ वह गंगाजल लेकर पैदल चलेंगे और शिवरात्रि पर शहर के शिव चौक पर जलाभिषेक करेंगे। इस यात्रा में धर्म और सियासत का संगम भी देखने को मिलेगा। असल में 11 जुलाई को हरिद्वार से गंगाजल लेकर अधिकतर स्थानीय कांवड़िए चलेंगे, इनमें अधिकतर मेरठ और सहारनपुर मंडल के जिलों के कांवड़िए शामिल होते हैँ। श्रद्धा के पथ पर इन कांवड़ियों के बीच केंद्रीय मंत्री भी कदमताल करते हुए नजर आएंगे।
समान नागरिक संहिता के मुद्दे का जिक्र होगा। कांवड़ियों के मन की बात भी टटोली जाएगी। बालियान की यात्रा के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं, जबकि उनका कहना है कि वह राष्ट्र के सभी नागरिकों की मंगलकामना के साथ कांवड़ लाएंगे।
अगले साल लोकसभा चुनाव होने है। पिछले दिनों ही चरथावल की जनसभा से भाजपा ने चुनावी बिगुल बजाया है। ऐसे समय में बालियान की कांवड़ को भी चुनावी रणनीति से जोड़कर ही देखा जा रहा है।
शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री ने पानीपत-खटीमा हाईवे पर मुजफ्फरनगर से शामली के बीच विभिन्न कांवड़ शिविरों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कावंड़ियों से बातचीत की और यात्रा के विषय में जाना।