शामली। किसान दिवस में किसानों ने बिजली, सिंचाई, सड़क और खाद संबंधी समस्याएं उठाईं। चीनी मिल अफसरों से शेड्यूल के अनुसार बकाया गन्ना मूल्य भुगतान करने की मांग की।

विकास भवन सभागार में डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित किसान दिवस में किसानों ने विभिन्न मुद्दे रखे। कांधला क्षेत्र के नाला गांव के किसान सुनील पंवार ने बताया कि कांधला में सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में सिचाई विभाग के जिलेदारी संबंधी कार्यों के लिए कार्यालय था। उसे बड़ौत से संबद्ध कर दिया है। इससे सिंचाई विभाग की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। कार्यालय वापस कांधला में स्थापित किया जाए। उन्होंने बताया कांधला ब्लॉक के बीस गांवों का गन्ना बागपत जिले की रमाला मिल को आपूर्ति किया जाता है। रमाला मिल किसानों को सड़क निर्माण, कीटनाशक उपलब्ध नहीं कराती। गन्ना मूल्य भुगतान की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। नाला गांव में तालाब से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा रहा।

भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान ने कहा कि चीनी मिलें 140 करोड़ का वायदा किया है। शेड्यूल के मुताबिक भुगतान कराया जाए। शामली मिल के गन्ना महाप्रबंधक दीपक राणा ने बताया कि 40 करोड़ के सापेक्ष 14.50 करोड़ का भुगतान किया है। जिस पर किसान जावेद तोमर ने पूछा कि मिल गेट पर धरने के दौरान 9 करोड़ रुपये के चेक भुगतान के अतिरिक्त मिल ने कितना भुगतान किया। थानाभवन मिल ने 22 करोड़ और ऊन मिल ने 17 करोड़ का भुगतान किया है। किसानों ने कहा ऑनलाइन आवेदन कराने के लिए समिति किसान के भरोसे न रहें। समिति और मिल के सुपरवाइजरों को इस काम में लगाए। डीएम ने समिति के ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक प्रेम नारायण शुक्ला को कहा सट्टा प्रदर्शन मेले की जानकारी किसानों को गांव में दें। किसान नेता कुलदीप पंवार ने कहा कि समय पर मिलों की ओर से गन्ना भुगतान कराने के लिए जिला प्रशासन बैंकों से ऋण स्वीकृत कराएं।

डीएम जसजीत कौर ने भैंसवाल रजबहे पुल के बारे में पूर्वी यमुना नहर के एक्सईएन रविंद्र राणा से पूछा तो उन्होंने बताया वित्तीय स्वीकृति शासन से नहीं हुई है। डीएम ने भैंसवाल रजबहे पुल का निर्माण शामली ब्लॉक और जिला पंचायत कोटे से कराने का आश्वासन दिया।