
मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र निर्धारण की नीति जारी कर दी गई है। इस बार उन विद्यालयों को परीक्षा केंद्रों की पात्रता सूची से बाहर रखा जाएगा, जो परिषद की वेबसाइट पर डाटा अपडेट नहीं करेंगे।
बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की नीति के तहत जिन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की ओर से विद्यालय से संबंधित समस्त आधारभूत सूचनाएं और आंकड़ों को परिषद की वेबसाइट पर समय से अपलोड नहीं किया जाता है और त्रुटिपूर्ण व भ्रामक सूचनाएं अपलोड की जाती हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र पात्रता की सूची से बाहर रखा जाएगा। इसी के साथ प्रधानाचार्य के खिलाफ परिषदीय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने अपने-अपने विद्यालयों की सूचनाएं और आंकड़ों को अपलोड कर दिया है। अब कमेटी इसकी जांच कर सभी व्यवस्थाओं को परखेगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 58 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया। दस सितंबर तक परीक्षा के लिए आवेदन किए गए। इसमें हाईस्कूल के 31,362 संस्थागत और 364 व्यक्तिगत छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इंटरमीडिएट में 24,765 संस्थागत और 2072 व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
धमाकेदार ख़बरें
