
मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में ट्रक ऩे स्कूटर सवार युवक क़ो कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दधेडू खुर्द मे मेन रोड गोल्डन लिटरा पब्लिक स्कूल के सामने ट्रक ऩे स्कूटर सवार क़ो अवरटेक करते हुवे कुचल दिया हैं जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी दरसल चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दधेडू खुर्द मे पिछले काफी दिनों सें सड़क किनारे गैस पाइप क़ा कार्य चल रहा हैं जिससे मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे स्कूटर सवार 55 वर्षीय श्रीपाल पुत्र महावीर सिंह निवासी 201 खादर वाला खालापर जिसका स्कूटर नंबर (यूपी12एफ4593) क़ो पीछे से आ रहे अवरलोड ट्रक जिसका नंबर (एचआर38टी1563) ऩे अवर टेक करते हुवे कुचल दिया हैं। इससे श्रीपाल की मौके पर ही दर्दनाक मोत हो गयी घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही चरथावल थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह व दधेडू चौकी इंचार्ज राजकुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुँचे पुलिस ऩे शव क़ो कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया पुलिस ऩे घटना की जानकारी युवक के मोबाइल फोन से परिजनों क़ो दी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों मे चीख पुकार मच गयी मिली। जानकारी के अनुसार श्रीपाल किसी काम से चरथावल की ओर जा रहा था गांव दधेडू मे पहुंचते ही गैस पाइप क़ा कार्य चलने से आधे रोड पर मिट्टी होने के कारण स्कूटर मिट्टी पर चढ़ गया जिससे स्कूटर फिसल जाने सें स्कूटर नीचे गिर गया व पीछे से आ रहे ओवरलोड ट्रक ऩे श्रीपाल क़ो कुचल दिया। जिससे श्रीपाल की मौक पर दर्दनाक मोत हो गयी।
धमाकेदार ख़बरें
