
बागपत। मवीकलां व चिरचिटा में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर छापा मारने गई एसडीएम व तहसीलदार पर खनन माफिया ने रोक दिया। उनकी गाड़ी के आगे सड़क पर मिट्टी डाल दी और गाड़ी को घेरकर मिट्टी फेंकनी शुरू कर दी। इस दौरान हंगामा भी किया। अब इन पर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।
मवीकलां व चिरचिटा में पिछले एक महीने से रात के समय अवैध रूप से मिट्टी खनन की शिकायत अधिकारियों को मिल रही थी। मंगलवार देर शाम एसडीएम पूजा चौधरी व तहसीलदार प्रसून कश्यप अन्य कर्मियों के साथ पहुंच गए। दोनों अधिकारी मवीकलां में पहुंचे तो इसकी सूचना पहले ही खनन माफिया को मिल गई। उन्होंने उनकी गाड़ी के आगे ट्रक से मिट्टी का ढ़ेर लगवा दिया, जिससे गाड़ी आगे नहीं जा सकी और पीछे से एक कार व कई बाइकों पर सवार होकर माफिया के लोग पहुंच गए। दोनों अधिकारियों को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया गया और तहसीलदार की गाड़ी पर मिट्टी भी फेंकी गई। इसी बीच पुलिस भी गांव में पहुंच गई तो खनन माफिया वहां से फरार हो गए।
बालैनी, सिंघावली अहीर व बिनौली क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की सबसे ज्यादा शिकायत अधिकारियों के पास पहुंच रही है। वहां खनन अधिकारी व पुलिस को कई बार कार्रवाई करने के लिए कहा गया, लेकिन उसके बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण एसडीएम व तहसीलदार छापा मारने पहुंचे। एसडीएम व तहसीलदार के साथ हुई घटना में अशोक, संदीप तेवतिया, बृजपाल के नाम सामने आए जो मवीकलां व चिरचिटा में मिट्टी खनन कर रहे हैं। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। लुहारी में जांच में रणबीर का नाम सामने आया है।
मवीकलां व चिरचिटा में अवैध रूप से मिट्टी खनन की काफी शिकायत मिल रही थी। जहां मैं व तहसीलदार अन्य कर्मियों के साथ छापा मारने गए थे। लेकिन खनन माफियाओं ने ट्रक से हमारी गाड़ी के सामने सड़क पर मिट्टी डलवा दी। उसके बाद कुछ वाहनों में लोग आए। हम आगे निकलने का प्रयास करने लगे, लेकिन गाड़ी नहीं निकल सकी। अब सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूजा चौधरी, एसडीएम
धमाकेदार ख़बरें
