बागपत. बागपत जनपद में चेकिंग कर रही एसओजी और कोतवाली पुलिस टीम को देखकर बुलेट बाइक सवार एक लुटेरा भागने लगा। जो बिजलीघर के बराबर से मेरठ की तरफ से भागने लगा। जिसने पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया।

सीओ देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात एसओजी व कोतवाली पुलिस की टीम चमरावल रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी बुलेट बाइक पर सवार एक संदिग्ध युवक वहां पहुंचा। जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया लेकिन संदिग्ध भागने लगा। जो बिजलीघर के बराबर से मेरठ रोड पर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस टीम ने बाइकसवार बदमाश का पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइकसवार बदमाश घायल हो गया। सीओ ने बताया कि घायल फिरोज निवासी हुसैनपुर कलां मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर एक तमंचा कारतूस और बुलेट बाइक बरामद की गई। जिस पर लूट, जानलेवा हमला करने के दस मुकदमे दर्ज है और जानलेवा हमला करने के मुकदमे में फरार चल रहा था। जिसके न्यायालय ने कुर्की की कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हुए हैं