मेरठ। चार दिन से लापता स्क्रैप कारोबारी गौरी शंकर मिश्रा (66) का शव बुधवार देर रात दिल्ली-दून हाईवे पर एमआईईटी के सामने रोड पर मिला। उनके बाल नोंचे गए थे। चेहरे पर चोट के निशान थे। एक पैर अलग हो गया था। जानी पुलिस हादसे में मौत होना बता रही है। परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जिस जगह शव मिला है, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में वे सड़क पर खुद गिरते नजर आ रहे हैं। उसके बाद उनको एक ट्रक ने कुचल दिया। वे तीन दिन कहां थे, इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं। अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सदर बाजार के रंग साज स्ट्रीट में रहने वाले गौरी शंकर मिश्रा हापुड़ रोड पर स्क्रैप का काम करते रहते थे। वे 25 फरवरी को सुबह दस बजे स्कूटी से अपने गोदाम शंभूदास गेट के लिए निकले थे। दोपहर तक भी गोदाम नहीं पहुंचे तो उनके बेटे सन्नी और दीपक ने तलाश शुरू की। शाम तक उनका पता नहीं चला तो सदर बाजार थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने जांच की तो उनकी स्कूटी लोहियानगर थाना क्षेत्र में जमुनानगर मोहल्ले में लावारिस हालत में खड़ी मिली। सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि गौरी शंकर मिश्रा खुद ही स्कूटी खड़ी करने के बाद पैदल हापुड़ रोड की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनकी लोकेशन नहीं मिली।

मोबाइल स्कूटी की डिग्गी में मिला। तीन दिन बाद बुधवार की रात 11 बजे उनका शव दिल्ली हाईवे पर जानी थाना क्षेत्र में एमआइईटी के सामने खून से लथपथ मिला। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को मोर्चरी भेज दिया। पुलिस को उनके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। जेब में पांच हजार रुपये बरामद हुए। बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर शव का फोटो वायरल हुआ तो बेटे सन्नी मिश्रा को हाईवे पर किसी का शव मिलने की जानकारी हुई तो वे मोर्चरी पहुंचे। शव की पहचान गौरी शंकर के रूप में हो गई। शाम को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सूरजकुंड श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।