एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला जगरूप में शुक्रवार रात मंदिर में ही पुजारी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर नृशंस हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह ग्रामीणों को जानकारी होने पर सनसनी फैल गई। एसएसपी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की गई। हत्यारोपी को पकड़ लिया गया है।
शिव मंदिर पर रह रहे पुजारी कृपाल गिरि (45) पुत्र टीकाराम निवासी गांव मऊ तालुका बरौली थाना कोतवाली देहात की हत्या की गई है। पुजारी मंदिर परिसर में बने कमरे की छत पर दरी बिछाकर लेटे थे, तभी गर्दन और सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार किए गए। गर्दन के दाईं ओर से कुल्हाड़ी का सीधा प्रहार किया गया, इससे गला कट गया।
होटल में देह व्यापार: आगरा पुलिस को कमरा नंबर 107 में मिला कुछ ऐसा कि उड़ गए होश, महिला सहित चार को किया गिरफ्तार
नवरात्रि के चलते शनिवार सुबह मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे तो पुजारी नजर नहीं आए। करीब आठ बजे गांव के ही कुछ लोगों ने छत पर जाकर देखा तो लहुलुहान हालत में उनका शव पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
शुक्रवार रात में गांव के ही रज्जाक पुत्र शेर खां को बाबा के पास देखा गया था। उस पर ही शक जाहिर किया गया। इसके बाद रज्जाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल ली। हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद करा दिया।
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि शिव मंदिर के पुजारी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर शुक्रवार रात करीब 12 बजे हत्या की गई है। हत्या आरोपी रज्जाक को खून से सनी कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना कबूल किया है।