शामली। एलम नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष दीपा पंवार की शिकायत पर कराई गई जांच में टेंडर प्रक्रिया में कई अनियमितताएं सामने आई है। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने नगर पंचायत के ईओ को तलब किया है।

दीपा पंवार ने तीन दिन पहले बुधवार को डीएम अरविंद कुमार चौहान को शिकायती पत्र देकर नगर पंचायत एलम में निविदाओं के नाम पर सरकारी धन हड़पने की नीयत से फर्जीवाड़ा करने और टेंडर प्रक्रिया में अनियमिताओं के आरोप लगाए थे। डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने बृहस्पतिवार को एलम पहुंचकर जांच की थी। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट एसडीएम सदर को सौंप दी। एसडीएम ने रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंप दी। डीएम अरविंद चौहान ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिली है। इस मामले में एडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

एडीएम संतोष कुमार ने बताया कि जांच में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने से पहले तिरंगे का फाउंडेशन बनाने समेत कई कार्य होना पाया गया है। टेंडर के बिना जो भी कार्य हुए हैं, उन्हें श्रमदान में शामिल किया जाएगा। इस मामले में शनिवार को नगर पंचायत के ईओ को तलब किया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।