शामली। बाबरी थानाक्षेत्र के गांव बुटराड़ा में कपड़ा विक्रेता आजम के बुखार से पीड़ित चार वर्षीय पुत्र और सात वर्षीय पुत्री की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि बुखार से पीड़ित सात वर्षीय पुत्र का दिल्ली अस्पताल में उपचार चल रहा है। भाई-बहन की मौत से परिजनों में गम का माहौल बना है और गांव में शोक छाया हुआ है।
बुटराड़ा निवासी आजम राजस्थान में फेरी पर कपड़ा बेचने का काम करता है। उसके पुत्र रूहान और पुत्री इंसा को दो फरवरी को बुखार आया था। पहले दोनों बच्चों को गांव में ही एक चिकित्सक से दवा दिलाई थी, लेकिन आराम न मिलने पर उन्हें शामली निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे उपचार के दौरान इंसा की मौत हो गई। इसके बाद शाम को रूहान ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आजम के दूसरे पुत्र फरहान को भी बुखार आ रहा है, जिसका दिल्ली अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि एक अन्य पुत्री आरजू स्वस्थ है। बुखार से भाई-बहन की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है और गांव में शोक छाया हुआ है। रात में दोनों भाई-बहन को कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया है।
प्रभारी सीएमओ डॉ. अतुल बंसल ने बताया कि बुटराड़ा में दो बच्चों की मौत होने का मामला जानकारी में आया है। बच्चों की मौत बुखार से हुई या अन्य किसी कारण से हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। परिजनों द्वारा अभी उनके दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। बच्चों की मौत के सही कारण की जानकारी की जाएगी और गांव में अन्य बीमार लोगों को उपचार दिलाया जाएगा।