कैराना।  पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 12 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को चालान करके जेल भेज दिया है।

बुधवार रात्रि एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 12 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम व पता कादिर उर्फ सोनू निवासी ग्राम हथछोया थाना झिंझाना बताया। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध कोतवाली पर संबंधित धारा में अभियोग पंजीकृत करके उसका चालान कर दिया गया है।