शामली। हादसे में बालक की मौत से आक्रोशित हिरनवाड़ा के ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मांग पूरी न होने पर कलक्ट्रेट में धरना देने की चेतावनी देकर लौट गए। बाबरी थानाक्षेत्र के गांव हिरनवाड़ा में बृहस्पतिवार को रामकिशन की पुत्री की बरात शामली से आई हुई थी। करीब तीन बजे दूल्हे की चढ़त की रस्म शुरू हुई। जब चढ़त (डीजे) रविदास मंदिर के पास पहुंची, तो गांव निवासी सत्यम (8) पुत्र राहुल भी चढ़त को देख रहा था। इसी दौरान गांव निवासी प्रवीण चावल से लदी पिकअप गाड़ी लेकर पहुंचा। अचानक किसी अन्य बच्चे ने सत्यम को धक्का दे दिया, जिससे वह पिकअप की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था। ग्रामीण तत्काल बालक को निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया था।

शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजनों ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद न मिलने और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। करीब आधा घंटे बाद शव लेकर गांव की ओर रवाना हो गए। गांव में गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर अमित देसाई, राहुल, मोनू, सोनू, विपिन, धर्मेंद्र, सतीश, पंकज आदि मौजूद रहे।

बाबरी। थाना क्षेत्र के गांव महावतपुर ग्राम प्रधान मिंटू की माता धर्मवीरी का 81 साल की उम्र में बीमारी के चलते निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रही थी। सूचना पर क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधान ठाकुर योगेंद्र सिंह, सुरेंद्र शर्मा, इकबाल, बिल्लू, अनुज आदि ने आवास पर पहुंचकर शोक जताया।