शामली । पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके के कब्जे से पीली धातु बरामद किया गया है।
आदर्श मण्डी पुलिस को व्यापारी से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पीली धातु की चैन लूट लेने की सूचना प्राप्त हुई थी । सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया तथा घटना के सम्बन्ध में घटनास्थल एवं उसके आस-पास से महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की गई । घटना के सम्बन्ध में पीडित की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा थाना कोतवाली शामली पुलिस, सर्विलांस को लगाया गया था, जिनके द्वारा लगातार घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे । मंगलवार को कोतवाली शामली पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये अंतर्राज्यीय लुटेरा कुलदीप उर्फ चुंडी उर्फ राज उर्फ राहुल पुत्र उग्रसैन उर्फ रामदास उर्फ राजकुमार निवासी रामपुरा थाना झिंझाना शामली को पीर वाली रोड शामली के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से लूटी गई पीली धातु की चैन व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है । जबकी अभियुक्त का साथी विकास मौके से भागने में सफल रहा ।गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य राज्यों से जानकारी की जा रही है। बताया जाता है कि वह नाम बदल बदल कर घटना को अंजाम दिया करता था।