शामली। जल्द ही झिंझाना के डाकघर में पासपोर्ट केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद के अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर विदेश मंत्रालय और अधिकारियों को भेजा है। जल्द ही केंद्र स्थापित होने की संभावना है।
जिले में पासपोर्ट बनाने की सुविधा नहीं है। किसी भी डाकघर में यह सुविधा नहीं है। यहां के लोगों को करीब 100 किलोमीटर दूरी तय करके गाजियाबाद का जाना पड़ता है। वहींपर पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जाता है। जिसके कारण जहां लोगों का समय नष्ट होता है वहीं गाजियाबाद जाने के कारण अतिरिक्त खर्च भी वहन करना पड़ता है।
जिले के कैराना के डाकघर में पासपोर्ट केंद्र स्थापित करने के लिए विभागीय अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया था लेकिन किराए की बिल्डिंग होने के कारण कैराना में केंद्र बनाने से अधिकारियों से इनकार कर दिया था।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरुप ने बताया कि अब शामली के झिंझाना के डाकघर में केंद्र स्थापित करने की योजना है। प्रस्ताव बनाकर अधिकारियों को भेजा गया है। प्रयास रहेगा कि अप्रूवल मिलते ही डाकघर के अंदर ही अलग से केंद्र स्थापित कराया जाए, ताकि आसपाास क्षेत्र के लोगों को गाजियाबाद के चक्कर लगाने को मजबूर नहीं पड़े।